Aadha kilo ration, 2 kilo photo आधा किलो राशन,और दो किलो फोटो, ग़रीबी का दिखता वो गंदा सा चेहरा, आदमी आदमियत से जुदा सा रह रा, भूख को नाचते, रास्तों को रोते, बच्चों के बिलखते, पिताओं के बोटे, उनके ऊपर, नाचते ये गिद्ध, हैं क्या ये बांट ते, आधा किलो राशन , और दो किलो फोटो । नेताओं का ये, नंगा सा नाच, गुटबाज़ी करते, ये कल और आज, नोच कर खाते, ये गरीबों का मांस, कहते हैं बांट ते पानी और सांस, किया जब किसी ने सारा हिसाब, तो निकला आधा किलो राशन, और दो किलो फोटो। नवी तू खुद भी, लालच में लिपटा, करता है तू बस हेरा और फेरी, बातों के पीछे तू, छिपता और दिखता, भीड़ में बैठा था, भीड़ में शामिल, बांटा ना मैंने, आधा किलो राशन और २ किलो फोटो । Pls share if you like. Ask your friends to stop clicking irrelevant pics. Click only without face and when urgently needed for donations. Apni daan-veer pratibha ko social media pe bechne ke liye mat karo ye dramebazi. Disclaimer:- It is not directed to anyone, it's just a visual learning I had in last few days. So sharing my op...