BAKRA Voters of hindustan
BAKRA VOTERS (Bakra पढ़ाओ , 2019 बचाओ)
I had shared my views earlier too, about the voters duty is above the voters rights.
As a voter, if i fulfill my duty, only than i shall be able to protect my right as a citizen & the sovereignty we all align to.
The authority & DUTY i have is to vote for a person, not for a party, nor for a PM or CM. So why to even vote for PM or CM.
How to do this :- Lets check the profile of the local candidate ( Councillor, MLA, MP) on internet, ask the people around you about the work he has done. If u feel alright, than vote.
If you are unaware, it is better not to vote.
NOT Voting is not a crime, Voting a wrong candidate IS.
Choose a candidate who can fight for his constituency & can take your local issues at central level.
My previous blog on this.
Few lines dedicated to Bakra Voters who may still vote for marketed politics
BAKRA VOTERS
Dont Be a BAKRA |
ओ मेरे हिंदुस्तानी voter बकरे, इस बार तो तू बच ले,
फिर से तू कहीं जाना न कट रे, तू वोटर है ये बात समझ झटपट रे,
तेरी DUTY है वोट देना, उत्तम पार्षद सांसद या विधायक चुनना,
न ही प्रधान मंत्री या मुख्य मंत्री कोई नालायक चुनना।
जिसने किया हो तुम्हारे AREA में कुछ काम ,
बढ़ती हुई गंदगी और भ्रष्टाचारिता को लगाया हो छोटा सा अल्पविराम,
उसी की आएगी वोटर के हाथ में लग़ाम,
चापलूसों को रखके दूर, जिसको मिलता होगा आराम,
विधायक संसद या पार्षद को चुनना है मेरे प्यारे बकरे तुम्हारा काम
प्रधान मंत्री चुनना होता है काम सांसदों का ,
उन्होंने अपना काम तुम्हें कर दिया तुझे OUTSOURCE ,
ओ मेरे बकरे, DUTY समझ अपनी और कर सांसद को VOTE ,
नहीं तो तुझे करना पड़ेगा REMORSE ,
और चलता रहेगा यूँ ही CORRUPTION का COURSE .
तुझे ये नेता MBA MARKETING वालों के साथ मिल के बनाते हैं उल्लू का पठा ,
कभी हिन्दू, तो कभी मुस्लिम, सब बकरे मिनमिनाते हैं हो कर इकट्ठा ,
समझ को करना पड़ेगा गहरा ,
की बड़ी बड़ी बातें करने वालों में DEFINITELY होता है कोई खोट ,
प्रधान या मंत्री को नहीं, तू कर सांसद विधायक या पार्षद को वोट।
पार्षद सांसद विधायक हैं इस मुल्क़ की एक FOUNDATION,
न कोई मंत्री न ही संत्री की है हमपे कोई BOUNDATION,
BASIC से हैं काम हमारे,
अरे भाई MAKE SURE संसद में गधे इकट्ठे न हो जाएँ सारे,
ज़मीन से जुढ़े नेता को वहां बिठाएंगे, सिर्फ अभिनेता से सिर्फ गाना ही गवाएंगे।
जो कर पायेगा समाज के अंदर रह कर समाज से वार्तालाप,
जो समझ पायेगा SOCIETY की बनावट और उसका रक्तचाप,
वही हम जैसे बकरों की मुंडी बचाएगा,
और हिंदुस्तान में बकरों की बलि वाली प्रथा को मिटाएगा।
जय हिन्द।
Excerpt from previous blog, link shared above MY VOTE MY DUTY |
Disclaimer:- Above blog is not intended to harm anyones religous, political or social sentiments. It is total metaphorical and intended as a sarcastic view with an intent to understand the basic socio-political phenomenon.
The word hindustani is used, as we, as a nation are the largest democracy and have an onus on us to protect the biggest diversity on planet.
Pls like, share & comment. Thanks.
Thanks for acknowledging.
ReplyDelete