Posts

Showing posts with the label Debate

बहस है भड़ास है - Behas Hai Bhadaas Hai

Image
बहस है भड़ास है - Behas Hai Bhadaas Hai हिंदी बहस सर्कस  की दूकान हर तरफ जो बहस है  बहस है भड़ास है  आदमी निराश है   क्या घंटा विकास है  जलने की आदत है  तपती हुई रेत में  तरुवर की छांव भी  लिपटी इक रेस में  अजब सी ये प्यास है  चुबती हर सांस है  शवों की ये नगरी  लगती प्रगाढ़ है  खून है ख़राब है  फैली बिसात है  आज मेरी बारी  तो कल तेरी रात है  बिच्छुओं के मेले में  नाचता अकेला है वाद का विवाद है  या गहरी सी चाल है मेरी बात सत्य है तेरी में झोल है सत्य ही असत्य है अजब सा ये मेल है रेंगती है रौशनी तो नाचता अँधेरा है  बहस है भड़ास है  फैली बिसात है ||  DISCLAIMER:- This picture is not pasted with intention of maligning a single broadcasting group. Instead consider it as a general representation for news channels these days.