LOCKDOWN HAI KHULNE WALA
LOCKDOWN HAI KHULNE WALA
Ganga pre & post picture. Courtesy : Google search. Zee news |
लॉकडाउन है खुलने वाला
हो जा तू खश क्यूंकि, मैंने सुना है
लॉकडाउन है खुलने वाला
फेर से गंगा होगी गंदी,और यमुना बनेगी नाला
nature ने हम को, दिखाया अपना रूप निराला
इंसान है मूर्ख, ये कहाँ समझने वाला
मुबारक हो, मैंने सुना है
लॉकडाउन है खुलने वाला
गंगा के साथ..... जी..... लगाने से,
या फिर फर उसको झूठ मूठ,
माँ बुलाने से, होगा न उद्धार
गंदगी फैलाना करना पड़ेगा बंद,
shift कर के कहीं और व्यापार,
इन नदियों को बना सकते हो,
इस मुल्क का हार,
मैंने सुना है, लॉकडाउन है खुलने वाला
क्यूंकि सरकार है त्यार
इंसान समझदार है जीव,
ये किताबों में पढ़ाते हैं,
उल्लू का है पठ्ठा,
ये कभी नहीं बताते हैं,
उफ्फ… माफ़ करना उल्लू भाई,
तुम्हें degrade और ,
इंसान को upgrade कर दिया,
यार समझता ही नहीं है,
ये है ही सब झोल-झाला,
हो जाओ अब खुश,
क्यूंकि लॉकडाउन है खुलने वाला
कोरोना तो लगता है भाई,
कुदरत का ही भेजा हुआ है कोई सिपाही,
ये तो है सिर्फ पहली ही चेतावनी,
अगार हम नहीं सुधरे, तो आएगा फिर से कोई,
लाचार करने वाला,
चलो हो जाओ इक बार फिर से खुश,
क्यूंकि ... लॉकडाउन है खुलने वाला।
Save nature . Save
humanity.
Lockdown will not
save us, not polluting nature will surely save us
Stop pretending as
if we can save nature, we are no one to save or destroy it.
Nature knows, how to
attain balance. So, stop polluting the
rivers, seas, air and everything we touch.
Comments
Post a Comment