Beti Bachao ..... kis se??

बेटी बचाओ - कुछ सवाल १. बेटी को किस से बचाओ २ बेटी खुद बचने के लिए सक्षम क्यों नहीं हो पायी कुछ question जो कि मेरे mind में बहुत दिन से चल रहे थे। चलो इनका सवालों का कारण ढूँढ़ते हैं १. बेटी को किस से बचाओ ये सवाल पैदा हुआ इस बेचैनी से कि बेटी सुरक्षित नहीं है, चाहे वो बढ़ी हो या छोटी, पर क्यों? मेरे ख्याल से हमारा system ख़राब था, शायद इसलिए - अगर हम ठीक होना चाहते हैं तो हमें अपनी hypocrisy छोड़नी होगी। एक तरफ लड़कियों की पूजा की जाती है देवी के रूप में, उसके बाद उसी देवी से पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद माँगा जाता है। यही पूजनीय देवी जब अपने menses में आती है , उन 4 -5 दिनों के लिए मंदिर में आने की permission नहीं होती। ये कुछ अटपटी बातें हैं , जिनमें सुधार की आवश्यकता है। ऐसे मंदिर, मस्जिद व् अन्य सभी धार्मिक स्थलों का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए ,जो समाज में असमानता फैलाते हैं। जब बेटी पैदा होगी तो लोग hidden सांत्वना देंगे, उस बेटी को किसी देवी का रूप कह कर। बेटियों को इन लोगों और धर्म का चोला...