Posts

Showing posts from February, 2018

Ayodhya ( Ram Janma Bhoomi) - An INDIAN Muslim archaeologists view

Image
Ayodhya ( Ram Janma Bhoomi) - An INDIAN Muslim archaeologists view सब लोगों की तरह मैं भी मूर्ख बहस में शामिल होता जा रहा हूँ।  इसी के चलते हर आदमी ने एक ख्यालों की दूकान सी खोल रखी है, जिसका नाम है "मेरे ख्याल में..." और इसी दूकान में कुछ एक assumption के चलते खुद को convince  कर लिया है , के जो हमारे धार्मिक belief  हैं , वो इंसानी कीमत से महंगे हैं।  उसी तरह मेरे भी कुछ खयालात और धूल जमी हुई संवेदनशील वैचारिकता है। आज कल राम जी के नाम पर बहुत सी बातें और उन की धरोहर पर हक्क जमाने का ज़माना चल रहा है , इसी के चलते और अपनी न-समझी के चलते मैंने भी google देवता को प्रणाम करते हुए एक research की और मुझे एक बहुत ही अद्भुत एवं सोचने पे मजबूर करने वाला article मिला।  उसे आपके साथ share करना चाहता हूँ। Ayodhya Ram Janam Bhoomi - Mecca of Votes for Hindu & Muslim politicians http://organiser.org//Encyc/2017/4/17/Cover-Story--Truth-I-Knew--Truth-I-Said.aspx article K.K.Muhammed जी का लिखा हुआ है। A few excerpts have been shared below for your ref...